एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना विस्फोट, 356 संक्रमित नए मरीज मिले, लॉकडाउन के बाद भी ऊंची छलांग लगाई

इंदौर Published by: प्रथम जोशी-विवेक कुशवाह Updated Mon, 22 Mar 2021 01:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । शहर में तेजी से फैल रहा कोविड-19 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव 356 मरीजों ने चिंता में डाल दिया वही 21 रिपीट पॉजिटिव सेम्पल संख्या में अचानक वृद्वि होने से प्रशासन को सख्त कदम पड़ रहे है। कल इंदौर में टोटल लॉकडाउन के बाद भी तीन से अधिक नए मरीजों का मिलना इंदौर के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। जनता की लापरवाही कहे या फिर प्रशासन ने आंख मुंद कर इंदौर में तमाम आयोजन की खुली छूट देने का नतीजा यहां रहा कि एक सप्ताह से लगातार 200 से अधिक मरीज फिर हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं या फिर घरों में अपना इलाज करा रहे हैं तथा लगातार रिपीट केस भी ज्यादा आने से इंदौरवासी फिर भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लेआम धाज्जियां उड़ा रहे हैं। चारों तरफ नजर उठाकर देखिए जनता लापरवाह दिख रही हैं। प्रशासन बार-बार जनता को चेता रहा है कि कोरोना गया नहीं हैं, पूरे प्रदेश में आंगद की तरहा पैर पसार रहा हैं, लेकिन जनता है कि सुनने को तैयार ही नहीं हैं, कल रविवार को लॉकडाउन में इतने मरीजों के मिलने से प्रशासन को ओर सख्त कदम उठाने चाहिए, जिससे जनता को संक्रमित हाेने से बचाया जा सके। विशेष कर पुलिस विभाग को गली-मोहल्ले में सख्त चौकसी करने की जरूरत हैं, क्योंकि लोग समुह बनाकर घुम रहे हैं, वही बिना मास्क पहने किक्रेट बच्चों के साथ बड़े लोग भी खेल रहे हैं, उन्हें घरों में रोकना बहुत जरूरी हैं, वरना कभी भी मौत का आंकड़ा तेजी से फैल सकता है।

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-प्रथम जोशी-विवेक कुशवाह...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next