एप डाउनलोड करें

इंदौर में 51 लाख पेड़-पौधे लगाने के अभियान की मुख्यमंत्री करेंगे आज लॉन्चिंग : नंदानगर में हर गली होगी पेड़ों के नाम

इंदौर Published by: आयुष पालीवाल, रिषभ बागोरा Updated Sun, 16 Jun 2024 02:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी लॉन्चिंग

07 से 14 जुलाई तक रिकार्डतोड़ पौधारोपण अभियान चलेगा 

एक दिन में 11लाख पौधे लगाने का बनेगा विश्व कीर्तिमान

आयुष पालीवाल, रिषभ बागोरा

इंदौर. प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देश में 140 करोड़ पेड़-पौधे लगाने के आह्वान में इंदौर 51लाख पेड़-पौधे लगाकर अपनी सक्रिय भागीदारी जताएगा. आगामी 07 से 14 जुलाई 2024 तक ये पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इस दौरान एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार, 16 जनवरी 2024 को इस वृहद पौधारोपण अभियान की विधिवत लॉन्चिंग करेंगे.उक्त जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी. 

आप कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी दिनांक 07 से 14 जुलाई 2024 तक 51लाख पौधे लगाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. 65 जमीनों की तीन हजार लोकेशन चिन्हित की गई है, जहां पेड़-पौधे लगाए जाना है. पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदवाने के लिए 20 पोकलेन और 22 जेसीबी लगाई गई हैं. इसके अलावा 250 श्रमिकों की भी मदद ली जा रही है.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे बताया कि जनभागीदारी से चलाए जाने वाले विश्व के सबसे बड़े इस पौधारोपण अभियान में नगर निगम, आईडीए, जिला प्रशासन के साथ वन विभाग और प्रदेश सरकार के अन्य सभी विभाग अपनी भागीदारी निभाएंगे. इसके अलावा शहर के तमाम जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन, रहवासी संघ और आम लोगों की सक्रिय सहभागिता इसमें सुनिश्चित की गई है.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एक हफ्ते तक चलने वाले इस महाभियान के दौरान सांवेर रोड स्थित रेवती रेंज में एक दिन में 11 लाख पौधे रोपने का विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया जाएगा. इस कीर्तिमान को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम को भी आमंत्रित किया गया हैं.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पौधारोपण अभियान के दौरान हर तरह के पेड़-पौधे का रोपण किया जाएगा. पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है. वन विभाग और नगर निगम के साथ कई संगठन भी पौधे उपलब्ध कराने आगे आए हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी पौधे बुलवाए गए हैं. पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल के लिए वॉलेंटियर के दल भी बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पौधों को जीवित रखने के लिए मियावाकी पद्धति अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वीडियो फिल्मों के जरिए सोशल मीडिया के माध्यम से पौधे रोपने की सही तकनीक से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नंदानगर की प्रत्येक गली में अलग प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। जिस प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे, उसी नाम से वह गली पहचानी जाएगी।जैसे आम गली, जाम गली, नीम गली आदि।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि देपालपुर में जिला प्रशासन स्थानीय नागरिकों और किसानों के सहयोग से एक लाख पेड़ पौधे लगाएगा।किसानों को फलदार पौधे निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव पौधारोपण अभियान की आज 16 जून 2024 रविवार को विधिवत लॉन्चिंग करेंगे. इस दौरान पौधारोपण अभियान को लेकर बनाए गए लोगो, स्लोगन, वीडियो और वेबसाइट की भी लॉन्चिंग होगी.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर साढ़े नौ प्रतिशत हरियाली के साथ देश में 21 वे नंबर पर है. हमें इसे नंबर वन पर लाना है. जनभागीदारी से 51 लाख पौधे लगाकर हम इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ बैठकें की गई हैं. इस अभियान को स्वच्छता मिशन की तर्ज पर चलाया जाएगा.

प्रेसवार्ता में विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, मनीष शर्मा मामा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next