एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जावे

इंदौर Published by: आयुष पालीवाल, रिषभ बागोरा Updated Sun, 16 Jun 2024 02:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आयुष पालीवाल, रिषभ बागोरा             

इंदौर.

इंदौर नगर निगम कर्मचारीगण नेता प्रवीण तिवारी, राजेंद्र कुमार यादव, लीलाधर करोसिया, अनिल यादव, देव कुमार बीरगाड़े ने मध्य प्रदेश के सबसे यजस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि अतिशीघ्र केंद्र के समान मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी गत 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत बढा हुआ महंगाई भत्ता दिया जावे.

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा हैं. केंद्र के समान राज्य शासन ने अपने कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता चुनाव आचार संहिता के कारण रोक लिया था, अब चुनाव आचार संहिता समाप्त हो चुकी हैं. अतः मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी शीघ्र केंद्र के समान 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की गई हैं. कर्मचारी संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विशेष अनुरोध किया है कि मध्य प्रदेश में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, विनियमित कर्मचारी को उनके मिलने वाले समस्त लाभ आगामी बजट के पूर्व प्रदान कर कर्मचारी को सौगात प्रदान करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next