इंदौर । इंदौर नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण और अन्य करों में की गई दोगुनी वृद्धि को आखिरकार स्थगित करना पड़ा है। इसे लेकर जमकर विरोध हो रहा था। गुरुवार को रेसीडेंसी कोठी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट में इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से हुई चर्चा के बाद इसे स्थगित किया जाता है। इंदौर की जनता की भावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। सांसद शंकर लालवानी और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी इस दौरान मौजूद थे ।गौरतलब है कि निगम ने 2 दिन पहले अपने टैक्स में वृद्धि कर दी थी। बुधवार को इस संबंध की खबरें जब अखबारों में छपी तो इसका चारों ओर से विरोध शुरू हो गया कांग्रेस इस मामले को लेकर सड़क पर आ गई थी वही पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी इसका विरोध किया था।