इंदौर. श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर द्वारा समस्त पद यात्री सदस्यों का जत्था पावन अमावस के दर्शन हेतु श्री चारभुजा जी गढ़बोर, राजस्थान के लिए कल दिनांक 17 जनवरी 2026 शनिवार को प्रातः 8ः00 बजे इंदौर से रवाना होगा.
इस अमावस दर्शन यात्रा के दौरान रास्ते के प्रमुख दर्शन भी किए जाएंगे, श्री पशुपतिनाथ महादेव जी (मंदसौर), भादवा माताजी, आवरी माता जी, सांवरिया सेठ जी (मंडफ़िया), श्रीनाथजी (नाथद्वारा), एकलिंग जी महादेव, कैलाशपुरी (उदयपुर) व श्री चारभुजा जी, श्री रोकडिया हनुमान जी, श्री रूपनारायण जी व सूरजकुंड आदि मंदिरों के दर्शन करके पुन : वापसी इंदौर की ओर प्रस्थान करेगी.
इस अमावस दर्शन के दौरान भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया हैं, दिनांक 17 जनवरी 2026 शनिवार को प्रभु रेवाड़ी (डोल) के दर्शन के बाद शाम 8.00 बजे से विशेष तौर पर रखा गया हैं, इस अवसर पर विशेष तौर पर सायों का खेड़ा की भजन मंडली अपनी प्रस्तुति देने के लिए श्री चारभुजा जी गढ़बोर पधारेगी.
इस अवसर पर निम्न भक्तों का जाना लगभग फाइनल तय हो चुका हैं और जो भी भक्त इस अमावस दर्शन यात्रा में चलने का इच्छुक हो कृपया श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर को अवगत कराएं. अमावस दर्शन यात्रा में सुविधानुसार दर्शन लाभ की समुचित व्यवस्था की जा सकें. उक्त जानकारी गौभक्त प्रेमी श्री राजेश पुरोहित (गुडला) ने पालीवाल वाणी को दी.