एप डाउनलोड करें

मेडिकेअर हॉस्पिटल इंदौर में प्रौढ़ टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 28 Apr 2022 12:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मेडिकेअर हॉस्पिटल इंदौर में प्रौढ़ टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया एवं पूर्व पार्षद श्री दिलीप शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।

उपरोक्त केन्द्र पर स्वस्थ वयस्क, प्रौढ़ एवं गंभीर मरीजों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण टीके जैसे नया कांज्यूगेट, रेबीस, टायफाइड, न्यूमोकोकल, फ्लू, सर्वाईकल कैंसर आदि सःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। साथ ही देश- विदेश यात्रियों को टीकाकारण संबंधी उचित मार्गदर्शन किया जावेगा।

महिलाओं के लिए विभिन्न अवस्थाओं में जैसे गर्भावस्था, पूर्व एवं पश्चात टीकाकरण की संपूर्ण जानकारी दी जावेगी। डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रतिवर्ष 50 लाख लोगों की जान, वेक्सीन से बचाई जाती है। मेडिकेअर वेक्सीनेशन सेंटर में वेक्सीन को उचित तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री श्याम मुंदडा द्वारा किया। अधिक जानकारी के लिए मेडिकेअर वेक्सीन डेस्क पर संपर्क करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next