भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों कभी तेजी तो कभी कमी देखने को मिल रही है. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 784 हो गई है. वहीं, राज्य में कल कोरोना से लगातार 16वें दिन कोई मौत नहीं हुईण् यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई. बुलेटिन के अनुसार, कल प्रदेशभर में 52,182 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 27 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं. पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.05 रहा. इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,784 हो गई. नये मरीजों में इंदौर के 9, भोपाल के 8, नरसिंहपुर के 5, छिंदवाड़ा और धार के 2-2 तथा सिंगरौली का एक व्यक्ति शामिल है. वहीं, राज्य में कल कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां 16 दिन से मृतकों की संख्या 10,523 पर स्थिर है. इंदौर मे ंलगातार दो दिनों से कोरोना मरीजों ने प्रशासन को चिंता में डाल रखा हैं. वही लोगों ने मास्क पहचना ही छोड़ दिया.