एप डाउनलोड करें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को बताया तानाशाह

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 17 Nov 2023 01:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बुधवार (15 नवंबर) को करीब चार घंटे की मुलाकात चली, लेकिन इस मुलाकात से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद बाइडेन ने कहा कि जिनपिंग तानाशाह हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान पर विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाइडेन के बयान से बेहद असहज होते दिख रहे हैं. 

वायरल क्लिप में जब बाइडेन शी जिनपिंग को लेकर टिपण्णी कर रहे हैं, तब ब्लिंकन मुंह बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे का एक्सप्रेशन देख साफ पता चलता है कि वे बाइडेन के बयान से सहमत नहीं हैं. वीडियो में उनकी भौंहें हल्की सी झुकी हुई दिख रहीं हैं. इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री को चिंताजनक भाव के साथ बाइडेन की ओर देख रहे हैं. 

गौरतलब है कि बाइडेन की शी जिनपिंग को लेकर टिप्पणी सैन फ्रांसिस्को में हुई चार घंटे की बैठक के तुरंत बाद आई. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जब बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह अभी भी शी जिनपिंग को तानाशाह समझते हैं? इस पर बाइडेन ने कहा कि वह यकीनन हैं. बाइडेन ने कहा था कि वह एक ऐसे देश की अगुवाई कर रहे हैं, जो कम्युनिस्ट है. इस संदर्भ में वह तानाशाह हैं. उन्होंने कहा कि चीन की सरकार अमेरिका की तुलना में पूरी तरह से अलग है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next