एप डाउनलोड करें

बलूचिस्तान में राजनीतिक रैली में आत्मघाती हमला, 11 लोगों की मौत

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 03 Sep 2025 01:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बलूचिस्तान.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती हमला हुआ। इसमें हमलावर समेत 11 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलूचिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को क्वेटा में एक राष्ट्रवादी नेता की पुण्यतिथि पर एक स्टेडियम में रैली का आयोजन किया गया था। इसमें बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) के सैकड़ों सदस्य इकट्ठा हुए थे।

स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी अतहर रशीद ने बताया कि पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है। यह एक आत्मघाती बम विस्फोट है। 

इससे पहले मंगलवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक अर्धसैनिक अड्डे पर भी एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया। इसमें बारह लोग मारे गए। इसमें जिनमें छह सुरक्षाकर्मी और छह हमलावर शामिल थे। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख सज्जाद खान ने बताया कि हमला सुबह-सुबह बन्नू शहर में शुरू हुआ।

एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सैन्य बेस की चारदीवारी में टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावर परिसर में घुसने में सफल हो गए। हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच 12 घंटे तक भीषण गोलीबारी हुई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next