एप डाउनलोड करें

ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन में लगे नारे- सारे मुल्ला भाग जाओ, इंटरनेट बंद

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 19 Oct 2022 09:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ईरान : ईरान में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद से विरोध प्रदर्शन की आग पिछले 5 हफ्ते से धधक रही है. वहीं सरकार इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए तरह-तरह की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, जिसके चलते गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को फिर से सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि महसा अमिनी की 16 सितंबर 2022 को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसे बाद से पूरे ईरान में  विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. देश में वर्षों से देखे जा रहे सड़क विरोधों की सबसे बड़ी लहर में युवा महिलाएं सबसे आगे रही हैं.

प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने तेहरान के शरीयती टेक्नोलॉजी और बिजनेस कॉलेज में आयोजित एक सभा का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिलाएं जमकर नारेबाजी कर रही हैं. वीडियो में गन, टैंक और ‘मुल्लाओं भाग जाओ’ जैसे नारे लगा रही हैं.

न्यूज एजेंसी एएफपी द्वारा सत्यापित फुटेज में, तेहरान के पश्चिम में हमदान शहर में एक ऐतिहासिक गोल चक्कर के पास करोड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए और सीटी बजाते हुए सुरक्षा बलों पर चीजें फेंकी.

हिजाब नियमों के खिलाफ बोलना इतना महंगा 

ईरान में एक महिला को हिजाब नियमों के खिलाफ बोलना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गवांनी पड़ी। कुछ महीनों पहले एक ईरानी मानवाधिकार महिला कार्यकर्ता ने सार्वजनिक रूप से हिजाब हटाने का आग्रह किया था, जिसके बाद सख्त कानूनों के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद महिला की स्थिति बिगड़ी और वह कोमा में चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने सड़कों और सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next