एप डाउनलोड करें

भारत ने की भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 03 Oct 2022 11:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कनाडा में हाल के दिनों भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम (Hate Crime) से संबंधित कई घटनाएं सामने आई हैं. ताजा घटना में कनाडा के ब्राम्प्टन (Brampton) शहर के एक पार्क में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. इस पार्क को ‘भगवद गीता’ पार्क (Bhagvad Gita Park) के नाम से जाना जाता है. भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे हेट क्राइम बताया है. कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.

ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने पार्क में तोड़फोड़ की घटना की पुष्टि की थी. घटना की निंदा करते हुए ब्राउन ने कहा कि हम इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं. हमें पता चला है कि हाल ही में अनावरण किए गए श्री भगवद गीता पार्क के प्रतीक चिन्ह को तोड़ दिया गया. हमने पील रीजनल पुलिस से आगे की जांच के लिए कहा है. हमारा पार्क विभाग जल्द से जल्द साइन बोर्ड को ठीक करने के लिए काम कर रहा है.

वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि श्री भगवत गीता पार्क (Shri Bhagvad Gita Park) में स्थाई साइनबोर्ड अभी तैयार ही नहीं हुआ है. पार्क में किसी तरह की तोड़फोड़ का कोई निशान नहीं मिला है. 

भारत ने की पार्क में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा

ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, "हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की निंदा करते हैं. हम कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से जांच करने और अपराधियों खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं" इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क कहा जाता था. इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next