एप डाउनलोड करें

India 100 Crore Vaccination : टीकाकरण का 'शतक' पूरा, भारत ने इतिहास रच दिया : पीएम मोदी

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 21 Oct 2021 12:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पर पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने की अपील की है. भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी होगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस मौके पर लिखा- बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.

भारत सरकार ने कहा कि अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 103.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया. मोदी ने अस्पताल के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी थे. टीकाकरण अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहना की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूँ. अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूँ..'

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- भारत ने जिस रफ़्तार से 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है ये दर्शाता हैकि सरकार प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पूर्णतः संकल्पित है. इस ऐतिहासिक क्षण पर मैं प्रधानमंत्री का ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ व सभी स्वास्थ्य कर्मियों और जनता को बधाई देता हूँ.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next