बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB customer) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो 12 अगस्त 2022 से कुछ खास बदलाव होने जा रहा है. बता दें बैंक ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज की MCLR आधारित लोन की दरों में इजाफा कर दिया है.
आपको बता दें बैंक ने एमसीएलआर की दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है और बैंक की नई दरें 12 अगस्त से लागू हो जाएंगी. बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसने एमसीएलआर दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है.
एक महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, तीन महीने और छह महीने वाली अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 फीसदी करने का फैसला किया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 फीसदी से बढ़ा दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है.
आपको बता दें बैंक ने 1 अगस्त से चेक जमा करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बनाए गए नियमों के बाद अब बैंक चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है.
एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.70 फीसदी किया गया है. आपको बता दें ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं.
फोटो फाईल :