एप डाउनलोड करें

Bank of Baroda में है, आपका खाता तो ग्राहकों को लगा बड़ा झटका!

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Wed, 10 Aug 2022 09:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB customer) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में खाता है तो 12 अगस्त 2022 से कुछ खास बदलाव होने जा रहा है. बता दें बैंक ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज की MCLR आधारित लोन की दरों में इजाफा कर दिया है. 

12 अगस्त 2022 से लागू होंगी नई दरें

आपको बता दें बैंक ने एमसीएलआर की दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है और बैंक की नई दरें 12 अगस्त से लागू हो जाएंगी. बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसने एमसीएलआर दर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. 

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

एक महीने की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, तीन महीने और छह महीने वाली अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.45 और 7.55 फीसदी करने का फैसला किया गया है.

RBI ने हाल ही में दरों में किया इजाफा

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 फीसदी से बढ़ा दिया था. इसके बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है.

1 अगस्त से लागू किया ये नियम

आपको बता दें बैंक ने 1 अगस्त से चेक जमा करने के तरीके में भी बड़ा बदलाव किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बनाए गए नियमों के बाद अब बैंक चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया है.

एक साल की कितनी हो गई दर?

एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर को 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.70 फीसदी किया गया है. आपको बता दें ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती हैं. 

फोटो फाईल : 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next