नई दिल्ली : IRCTC ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब आप इस ऐप की मदद से रेल टिकट के साथ-साथ बस टिकट की सुविधा का आनंद भी ले सकते हैं. बता दें कि ये सुविधा पहले भी थी लेकिन ये ट्रायल बेस पर थी और अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है. भारतीय रेल (Indian Railway) की सहयोगी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन बसों की टिकट बुकिंग भी करेगा.
अगर आप भी आईआरसीटीसी की मदद से बस के टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) के जरिए ये काम कर सकते हैं. इसके लिए यात्री से कोई भी एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा. जैसे ट्रेन के टिकट की बुकिंग होती है, ठीक वैसे ही बस के टिकट बुकिंग की प्रोसेस होगी. सोमवार को इस सेवा को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है.
बता दें कि IRCTC के जरिए अभी तक ट्रेन और फ्लाइट के टिकट की बुकिंग ही की जाती थी. लेकिन अब यात्रियों को बस टिकट बुकिंग का भी फायदा मिलेगा. यानी ये कहा जा सकता है कि अब आप एक ही ऐप से ट्रेन, फ्लाइट और बस तीनों माध्मयों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
इस सुविधा के लिए IRCTC के साथ देशभर के करीब 50 हजार बस ऑपरेटर्स एक साथ जुड़े हैं. ये 22 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचाएंगे.
IRCTC के साथ जो बस ऑपरेटर जुड़े हैं, उनमें प्राइवेट बस और राज्य सरकार की बसें शामिल हैं. IRCTC की माने तो इस नई सुविधा का ट्रायल बहुत पहले हो चुका था. ट्रायल के दौरान रोजाना करीब 2000 से 2500 यात्री रेल कनेक्ट ऐप के जरिए बस टिकट बुकिंग कर रहे हैं. इसमें यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.