नई दिल्ली : भारत में अब 2 से 18 साल के बच्चों को एंटी कोविड19 वैक्सीन की डोज दी जाएगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. देश में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है. कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्सीन को एक कारगर हथियार माना जा रहा है. भारत में अबतक 95 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
भारत बायोटेक ने सितंबर में बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पूरे किए थे और क्लीनिकल ट्रायल्स में करीब 78 फीसदी असरदार साबित हुई थी. कंपनी की ओर से डाटा सबमिट किए जाने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आकलन के बाद कंपनी से एडिशनल डाटा मांगा था, जो शनिवार को सबमिट कर दिया गया था. सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने DCGI को 2-18 साल की उम्र के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश की.