एप डाउनलोड करें

VACCINE UPDATE : देश में 2-18 साल के बच्‍चों को लगेगी वैक्सीन, भारत बायोटेक के टीके को मिली मंजूरी

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Tue, 12 Oct 2021 10:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : भारत में अब 2 से 18 साल के बच्‍चों को एंटी कोविड19 वैक्‍सीन की डोज दी जाएगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. देश में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है. कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्‍सीन को एक कारगर हथियार माना जा रहा है. भारत में अबतक 95 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

ट्रायल में 78असरदार साबित हुई कोवैक्सीन

भारत बायोटेक ने सितंबर में बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल पूरे किए थे और क्लीनिकल ट्रायल्स में करीब 78 फीसदी असरदार साबित हुई थी. कंपनी की ओर से डाटा सबमिट किए जाने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आकलन के बाद कंपनी से एडिशनल डाटा मांगा था, जो शनिवार को सबमिट कर दिया गया था. सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने DCGI को 2-18 साल की उम्र के बच्‍चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन के इस्‍तेमाल की सिफारिश की.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next