नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस, CAPF और CISF परीक्षा 2019 में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. मेडिकल एग्जाम के लिए योग्य उम्मीदवार अपने कॉल लेटर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि 18-30 अक्टूबर के बीच मेडिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
कर्मचारी चयन आयोग ने अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर 18-30 अक्टूबर तक मेडिकल एग्जाम आयोजित करने का फैसला लिया है. उम्मीदवार अपने लॉगिन पेज पर अपने रोल नंबर, नाम और रसिज्ट्रेशन संख्या का इस्तेमाल करके अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि अबतक तक उत्तरी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, एमपी क्षेत्र, उत्तर पूर्वी क्षेत्र, केकेआर क्षेत्र, एनडब्ल्यूआर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं. बाकी क्षेत्रों के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.