नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा-कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी (ठश्रच्) अपनी पहली लिस्ट आज जारी दी. गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लंबा मंथन चला, जिसमें मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी चर्चा की गई.
जानकारी के मुताबिक पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं और आज उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट जारी दी. वहीं राहुल गांधी की आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया.
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल बलूनी, बजयंत पाड्या, विनोद तावड़े और संजय मयूख मौजूद थे. इस दौरान 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया.
पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट में लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा सूची में 34 केन्द्रीय मंत्री और राज्यमंत्री, 28 महिलाओं, 47 युवा उम्मीदवारों (50 साल से कम उम्र), 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
51 उत्तर प्रदेश
26 पश्चिम बंगाल
24 मध्य प्रदेश
15 गुजरात
15 राजस्थान
12 केरल
09 तेलंगाना
11 असम
11 झारखंड
11 छत्तीसगढ़
5 दिल्ली
2 जम्मू कश्मीर
3 उत्तराखंड
2 अरुणाचल प्रदेश
1 गोवा
1 त्रिपुरा
1 अंडमान निकोबार
1 दमन एंड दीव