एप डाउनलोड करें

सोनिया गांधी आज करेगी ’इंदिरा भवन’ का उद्घाटन

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 15 Jan 2025 10:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने 15 जनवरी 2025 को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करेंगी.पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24अकबर रोड था. कांग्रेस के नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन है, जो 9-A कोटला मार्ग पर स्थित है. कांग्रेस के नए मुख्यालय का 15 जनवरी की सुबह कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी उद्घाटन करेंगी.

इसके लिए सुबह साढ़े 9 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे.  रिपोर्ट के मुताबिक, नए दफ्तर का ताना-बाना प्रियंका गांधी ने बुना है. आर्किटेक्ट के साथ मिलकर इस दफ्तर को अंतिम रूप देने में प्रियंका गांधी की बड़ी भूमिका है. नक्शे को अंतिम रूप देने से लेकर, रंग-रोगन, तस्वीरें, पर्दे और फर्नीचर तक प्रियंका ने खुद पसंद किए हैं. सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी ने नए ऑफिस में कई पुरानी तस्वीरों को भी जगह दी है.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, '15 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी नए एआईसीसी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगी. इसका निर्माण कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था.'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next