नई दिल्ली :
अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज द्वारा विकसित 12,000 रुपए का व्यापक जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करेगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रैंड के CEO रमेश हरिहरन ने कहा कि 145 डॉलर (11,970.26 रुपए) में जीनोम टेस्ट स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अन्य पेशकशों की तुलना में लगभग 86सस्ता है।
रमेश हरिहरन ने कहा कि यह दुनिया का सबसे सस्ता ऐसा जीनोमिक प्रोफाइल होगा। उनका मानना है कि कम कीमत की वजह से लोग इससे अपनाने के लिए अट्रेक्ट होंगे। उन्होंने कहा कि स्ट्रैंड टेस्ट के रिजल्ट्स की व्याख्या में लेटेस्ट साइंटिफिक रिसर्च को शामिल करेगा। टेस्टिंग बायोलॉजिकल डेटा के भंडार के निर्माण की भी अनुमति देगा, जो दवाओं के विकास में सहायता कर सकता है।
यूएस बेस्ड 23andMe जैसी कंपनियां 99 डॉलर (8,172.80 रुपए) में एंसेस्ट्री रिपोर्ट्स बनाती हैं। लेकिन हेल्थ प्लस एंसेस्ट्री रिपोर्ट्स की लागत 119 डॉलर (9,823.87 रुपए) है। MapmyGenome और Medgenome जैसी भारतीय कंपनियों की ओर से हेल्थ रेड फ्लैग्स के लिए फुल जीनोम सिक्वेंसिंग की लागत 1,000 डॉलर (82,549.70 रुपए) से ज्यादा है। ऐसी चीनी फर्में हैं, जो सस्ते दामों पर रिपोर्ट पेश करती हैं, लेकिन टेस्ट की पूरी रेंज शामिल नहीं करती हैं।