नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मरीजों का आंकड़ा अब 2 लाख के पार पहुंच गया है, जिससे सरकारें और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। हालांकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के जिम्मेदार वेरिएंट ओमिक्रॉन को कम घातक माना जा रहा है लेकिन लगातार बढ़ते मामले परेशानी का सबब बने हुए ही। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए नया होम आइसोलेशन के नियम जारी किए हैं। अब लगातार 3 दिनों तक बिना बुखार के टेस्ट पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा, जिसके बाद दोबारा टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा अब जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड-19 टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होगी। गौरतल है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को हल्के कोरविड रोगियों के लिए होम आइसोलेशन को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए। इसमें कहा गया कि जिन कोरोना रोगियों में चिकित्सकीय रूप से मामूली या ज्यादा लक्षण नजर आए हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रहना होगा। मंत्रालय ने आगे कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों और कॉमरेडिडिटी वाले लोगों को उचित डॉक्टरी जांच के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में केंद्र ने हल्के या अधिक लक्षणों वाले कोविड -19 रोगियों के लिए आइसोलेशन की अवधि को 10 दिनों से घटाकर 7 कर दिया था। भारत में कोविड संक्रमण की एक नई लहर देखी जा रही है, और कई विशेषज्ञ इसका कारण ओमिक्रॉन वेरिएंट को बता रहे हैं। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर इतनी घातक नहीं हुई है, दूसरी लहर के मुकाबले अस्पताल में भर्ती और मरने वालों की संख्या में कमी बनी हुई है। बता दें कि क्रेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार (14 जनवरी) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 315 लोगों की मौत हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में 1,09,345 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। कुल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 है।