एप डाउनलोड करें

मेरी उम्र तो अभी भी मात्र 46 साल की है-बाबा रामदेव

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 13 Aug 2025 11:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. 

पतंजलि उत्पादों के मालिक और योग गुरु बाबा रामदेव की उम्र को लेकर रहस्य बना हुआ है। इंटरनेट वाले विभिन्न प्लेटफार्म पर बाबा का जन्म 25 दिसंबर 1965 दर्शाया गया है। इस हिसाब से बाबा की उम्र करीब 60 वर्ष होनी चाहिए।

आमतौर पर बाबा रामदेव अपनी उम्र का जिक्र नहीं करते है। चूंकि अभी भी बाबा की लंबी दाढ़ी और सिर के बाल एकदम काले है और बाबा प्रतिदिन कठिन योग करते हैं, इसलिए उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। कई बार तो हरिद्वार स्थित पतंजलि परिसर में बाबा को घोड़े के साथ दौड़ते दिखाया जाता है।

भीषण सर्दी में भी बाबा सिर्फ एक धोती में नजर आते हैं। रहस्यमय बनी उम्र के बीच बाबा ने हाल ही में अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में बताया कि अभी उनकी उम्र मात्र 46 वर्ष है। असल में राजस्थान के चित्तौड़ के एक 92 वर्षीय बुजुर्ग के बारे में बाबा ने बताया कि वे अल्जाइमर, सोरायसिस, पार्किंसन, एसिडिटी जैसी बीमारियों से ग्रसित थे.

लेकिन प्रतिदिन योग करने और पतंजलि के उत्पादों का वेन करने के कारण सभी बीमारियां दूर हो गई है और अब ये बुजुर्ग पूरी तरह स्वस्थ है। बाबा के कहने पर इन 92 वर्षीय बुजुर्ग ने योग क्रियाएं भी मंच पर की। इसी दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि मेरी उम्र तो अभी 92 वर्ष से आधी ही है।

यानी बाबा ने माना कि उनकी उम्र 46 वर्ष की है। भले ही देशवासी बाबा को पिछले 26 वर्षों से इसी रूप में प्रतिदिन देख रहे हो, लेकिन बाबा रामदेव स्वयं को अभी भी 46 वर्ष का ही मानते हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि बाबा ने हाल ही में अपनी उम्र सार्वजनिक की है, उस पर वे कायम रहेंगे। आने वाले वर्षों में बाबा अपनी उम्र और नहीं घटाएंगे।

देश में 46 वर्ष की उम्र वाले व्यक्तियों के भी दाढ़ी और सिर के बाल सफेद हो जाते हैं, लेकिन यह योग का ही असर है कि बाबा रामदेव के बाल अभी भी काले हैं। बालों का काला रंग भी गहरा है। भारत की सनातन संस्कृति में योग का शुरू से ही महत्व रहा है। हमारे ऋषि मुनि जड़ी बूटियों का सेवन और योग क्रिया कर सैकड़ों वर्षों तक जीवित रहे। 

S.P.MITTAL BLOGGER

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next