दिल्ली.
12 अगस्त 2025 को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में जब एक प्रशंसक ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया, तो जया ने अपने प्रशंसक को धक्का देकर पीछे हटा दिया. सेल्फी लेने पर जमया ने गुस्सा भी दिखाया. जया के गुस्से को देखते हुए प्रशंसक मायूस होकर पीछे हट गया.
अब जया के इस गुस्से की खबरें और वीडियो मीडिया में छाए हुए है. भाजपा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर जया की तुलना एक सबसे बिगड़ी महिला से की है. कंगना का मानना रहा कि जया का सम्मान इसलिए है कि वह फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी है. लोग अपने अपने तरीके से जया के गुस्से की आलोचना कर रहे है.
यह पहला अवसर नहीं जब जया का गुस्सा सामने आया है, संसद में भी जया कई बार बेवजह गुस्सा प्रकट कर चुकी है. जया का गुस्सा अपनी जगह है, लेकिन इससे अमिताभ बच्चन की सहनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जया बच्चन जो सार्वजनिक तौर पर व्यवहार करती है, वैसा ही व्यवहार घर में भी करती है.
जया के घर के व्यवहार का अमिताभ बच्चन किस तरह सामना करते होंगे, इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है. एक और जया की पहचान सबसे गुस्सैल वाली महिला के तौर पर है, तो वही पति अमिताभ बच्चन अपने सद्व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. आज चैनलों और अखबारों में अधिकांश विज्ञापनों में अमिताभ बच्चन ही नजर आते हैं. अब अमिताभ बच्चन उत्पाद की बिक्री बढ़ाने की गारंटी बन गए है.
भारत में बिकने वाले अधिकांश उत्पादों का विज्ञापन अमिताभ बच्चन ही कर रहे है. राजस्थान की बीकानेरी भुजिया हो या फिर आरके मार्बल समूह की वंडर सीमेंट. अमिताभ के कारण राजस्थान के इन दोनों उत्पादों की बिक्री आसमान पर है. कौन बनेगा करोड़पति सीरियल से भी अमिताभ की ताजा लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
भले ही अमिताभ इन दिनों फिल्में कम कर रहे हो, लेकिन फिर भी उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सरकार के विज्ञापनों का अमिताभ बच्चन कोई मेहनताना नहीं लेते हैं. चाहे स्वच्छता से जुड़ा अभियान हो या फिर प्लस पोलियो. सरकार के ऐसे विज्ञापनों का अमिताभ नि:शुल्क प्रचार करते हैं।.
S.P.MITTAL BLOGGER