दिल्ली :
नए स्कूल में पब्लिक पॉलिसी, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस, इंडीजीनीयस नॉलेज एंड ट्राइवल स्टडीज से लेकर मीडिया स्टडीज व फिलोसॉफी एंड रिलीजियस स्टडी शामिल हैं.इसे लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में नए स्कूलों को जोड़ना भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और तेजी से बदलती औद्योगिक मांगों के अनुसार छात्रों को तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के माध्यम से यूनिवर्सिटी, छात्रों के बीच 21वीं सदी के नए युग के कौशल विकसित करने पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि नए स्कूल पब्लिक पॉलिसी, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंसेज और मीडिया स्टडीज जैसे स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम छात्रों को आवश्यक स्किल से लैस करेंगे जो छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
बता दें कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी के विस्तार परियोजना के तहत सरकार धीरपुर और रोहिणी में अंबेडकर विश्वविद्यालय के 2 नए के परिसरों का निर्माण करवा रही है. रोहिणी में अंबेडकर विश्वविद्यालय का परिसर 164130 वर्गमीटर में फैला हुआ है, जबकि धीरपुर में परिसर 200759 वर्गमीटर में फैला में होगा. इन दोनों परिसरों के निर्माण होने के बाद यहां 26000 से अधिक छात्र एडमिशन ले सकेंगे.