नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने IIT में एडमिशन के लिए JEE Advanced 2021 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले ये परीक्षा 3 जुलाई को होने वाली थी लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके जानकारी दी कि IIT में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 03 अक्टूबर, 2021 को होगी. परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.
बता दें कि इस साल आईआईटी-खड़गपुर यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. जेईई-एडवांस JEE-एडवांस प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों IIT में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है. जबकि जेईई-मेन्स JEE-Mains परीक्षा देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.