एप डाउनलोड करें

दिल्ली में एक शराब की बोतल के साथ दूसरी फ्री, भारी डिस्काउंट के कारण ठेकों के बाहर लगी लंबी लाइन

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 15 Feb 2022 10:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों शराब की दुकानों के बाहर बीते शनिवार से लंबी कतारें देखी जा रही हैं. ऐसे में कई लोगों को लग रहा है कि अचानक शराब इतनी ज्यादा कैसे बिकने लगी है. क्योंकि कुछ आउटलेट्स ने शराब के विभिन्न ब्रांडों पर भारी छूट की पेशकश की थी, जिसकी वजह से दुकानों पर भीड़ है. वहीं, शराब की एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री जैसे ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इसके चलते जहांगीरपुरी, शाहदरा, मयूर विहार और दूसरे हिस्सों में शराब की दुकानों पर आईएमएफएल ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. इसके चलते शराब की दुकानों पर लंबी लाइने लग गई हैं.

दरअसल, पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक वेंडर ने बताया कि दुकानदारों को मार्च तक अपना स्टॉक खत्म करना है. क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा. ऐसे में शराब वेंडर कुछ आईएमएफएल ब्रांडों पर 35 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जिनकी बिक्री ठीक नहीं रही. वही, किसी भी ब्रॉड की एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री मिल रही है. ऐसे में 10 बोतल वाली शराब की पेटी खरीदने पर उसके साथ एक पेटी फ्री मिल रही है. यह स्कीम शराब के साथ-साथ बीयर पर भी लागू है. इसलिए लोग लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि शराब की खरीद पर इस तरह से ऑफर 28 फरवरी तक जारी रहेंगे।

नई आबकारी नीति के तहत शहर को 32 जोनों में बांटा गया

बता दें कि राजधानी दिल्ली में खुदरा वेंडर न केवल 30-40की छूट दे रहे हैं, बल्कि वे कुछ ऐसे ऑफ़र भी लेकर आ रहे हैं, जिनकी पहले अनुमति नहीं थी. ऐसे में आबकारी विभाग ने नई नीति के तहत अधिकतम खुदरा मूल्य तय किया है. इसमें दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत शहर को 32 जोनों में बांटा गया है. इसके साथ ही नीलामी के जरिए जोनल आधार पर लाइसेंस आवंटित किए गए हैं. वहीं, दिल्ली सरकार कुल 849 नई शराब की दुकानें खुलने वाली है, जिसमें 600 के करीब ने अब तक काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक जल्द ही 50 और दुकानें खुलने की उम्मीद है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next