दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर आई है। यहां देशी, विदेशी शराब पर रिटेलर्स बंपर छूट दे रहे हैं। इस छूट के बाद दिल्ली में शराब के दाम नोएडा और गुड़गांव से भी सस्ते हो गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने का असर दिखने लगा है। नई एक्साइज पॉलिसी के तहत रिटेलर्स को यह छूट है कि वे अपने स्टॉक की कीमत तय कर सकते हैं। ऐसे में कई वेंडर्स ने 30से 40डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। ये छूट ना सिर्फ भारतीय ब्रैंड्स पर, बल्कि इम्पोर्टेड ब्रैंड्स पर भी मिल रही है। मतलब ग्राहकों के लिए बहुत सही मौका है।
रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के कई लिकर स्टोर्स ने कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग शुरू कर दी है। पिछली एक्साइज पॉलिसी में इसकी इजाजत नहीं थी। ज्यादातर रिटेलर्स ने अपनी रेटलिस्ट छपवा दी है। कम कीमतों के मामले में दिल्ली के शराब रिटेलर्स ना सिर्फ राजधानी के, बल्कि गुड़गांव और नोएडा के रिटेलर्स से भी मुकाबला कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में Chivas Regal (12 Years) 2,150 रुपये में मिल रही है। तीन बोतल एक साथ लेने पर 150 रुपये डिस्काउंट मिलता है। लेकिन दिल्ली में कुछ स्टोर्स पर इसकी एक बोतल 1,890 रुपये में मिल रही है जबकि यहां Chivas Regal का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 2,920 रुपये है। मतलब एक हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। दिल्ली की ही एक और दुकान पर यही ब्रैंड 1,995 रुपये में मिल रहा है, वहां भी यह गुड़गांव से सस्ती है।
इन मशहूर ब्रैंड्स पर है बंपर छूट