दिल्ली। भारत देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कऱ दिए। वही देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया। कोरोना के 38 हजार 902 कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चलते 543 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। शनिवार को देश में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए थे जबकि 671 लोगों की मौत हुई हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के अब 3,73,379 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 26,816 मरीजों की मौत हुई और 6,77,422 लोग ठीक हो चुके हैं। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में रिकवरी रेट 65.24 प्रतिशत हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406