एप डाउनलोड करें

जाने कैसी होगी आम आदमी की वंदे साधारण ट्रेन, पहली झलक आई सामने

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 14 Oct 2023 05:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. देश में कुल 34 जोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा चुकी है. हालांकि, ये फिलहाल ये ट्रेन सिर्फ एसी चेयर कार में मौजूद है, जिसका किराया भी दूसरी आम गाड़ियों से थोड़ा अधिक है. ऐसे में इसे आम आदमी की पहुंच तक लाने के लिए रेलवे बहुत जल्द इसका नॉन एसी वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस वंदे साधारण ट्रेन का पहला लुक सामने आ गया है. आइए देखते हैं कितनी खास है ये वंदे साधारण ट्रेन. 

जाने कैसी है वंदे साधारण ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसी तर्ज पर आम आदमी के लिए एक नॉन एसी ट्रेन वंदे साधारण को भी तैयार किया जा रहा है. इसे Non AC Push Pull Train भी कहा जा रहा है. इसका मतलब है कि ट्रेन के आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगे होते हैं और ट्रेन कहीं से भी रफ्तार पकड़ सकती है. इस साल के अंत तक इस ट्रेन के आ जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा.

वंदे साधारण में हैं 22 कोच 

जिसे चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है. इस ट्रेन का सेट बनकर तैयार है, जिसमें 22 कोच हैं और दोनों तरफ लोकोमोटिव इंजन लगे हैं. इसमें 12 डिब्बे स्लीपर क्लास, 8 जनरल डिब्बे और 2 गार्ड के डिब्बे हैं. वंदे साधारण के लिए विशेष तौर पर चितरंजन लोकोमोटिव कारखाने (CLW) में दो इंजन बनाए जा रहे हैं. 

2019 में आई थी पहली वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फरवरी, 2019 में देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ये ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलती है. इसके बाद नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी और मुंबई सेंट्रल से गांधीगनर के बीच चलती है. तबसे लेकर अभी तक देश में कुल 34 जोड़ी वंदे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी हैं. 

वंदे मेट्रो और वंदे स्लीपर की भी है तैयारी

रेलवे वंदे भारत के स्लीपर वर्जन और वंदे मेट्रो पर भी तेजी से काम कर रही है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत के स्लीपर वर्जन ट्रेन की कॉन्सेप्ट फोटो को शेयर किया है. इसके अगले साल मार्च तक आ जाने की संभावना है. इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें से 11 AC 3 टियर, 4 AC 2 टियर और 1 कोच 1st AC का होगा. अगले साल मार्च से पहले इस ट्रेन का सेट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद पहले ट्रेन को टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा. वहीं, वंदे मेट्रो को लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, जिसके फरवरी-मार्च तक आ जाने की उम्मीद है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next