हैदराबाद। IPL 10 को चैंपियन मिल गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सपुरजायंट को एक रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया. इसके साथ ही पुणे का पहली बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।
आईपीएल का 10 सालों का सफर थम गया. अगले सीजन में अब नए सिरे बोली लगेगी और टीम संयोजन भी नए होंगे. राइजिंग पुणे टीम 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी. स्टीव स्मिथ ने मुश्किल विकेट पर कप्तानी पारी खेलते हुए 51 रन (50 गेंद) ठोके, लेकिन जीत नहीं दिला पाए. स्मिथ ने 49 गेंदों में फिफ्टी बनाई. अजिंक्य रहाणे ने 44 रन (38 गेंद, 5 चौके) ठोके. क्रुणाल पांड्या ने 14 रन पर उनका आसान-सा कैच भी छोड़ा था. राहुल त्रिपाठी (3) पगबाधा आउट हुए. रहाणे और स्मिथ के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई।
मुंबई इंडियंस :- रोहित शर्मा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या,जसप्रीत बुमराह, जॉस बटलर, अंबाती रायुडू, कर्ण शर्मामिचेल जॉनसन, कृणाल पांड्या, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, और लेन्डल सिमंस।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट : - स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेनियल क्रिश्चियन, लॉकी फर्ग्यूसन, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एडम जम्पा, और शार्दुल ठाकुर।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...