कांकरोली। राजसमंद जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने पिस्तोल से दिखाने के बाद फायर कर डराते हुए दो अलग-अलग वारदात करते हुए महिलाओं के गले से चैन खिंचकर ले गए। घटीत हुई इन घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। शहर के बिच में हुई लूट की घटना से लोगों में भय सा लगने लगा है। कांकरोली थानाधिकारी लक्ष्मणराम विश्नोई के बताए अनुसार पहली घटना मंगलवार रात्रि 11.30 बजे एक दंपती के साथ आलोक स्कूल से आगे सालमपुरा चैराहे के पास मोटर साईकिल पर आए दो बदमाशों ने लूट लिया। निवासी भुषण पिता महेश चंद शर्मा अपनी पत्नि के साथ स्कूटी पर सवार होकर हाऊसिंग बॉर्ड स्थित अपने मकान जा रहे तभी सालमपुरा के यहां पिछे से मोटरसाईकिल पर आए दो बदमाशों ने पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी तो पिछे सवार अपनी पत्नि ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहांर लगाते हुए अपने गले से डेढ़ तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र उतारकर सुपुर्द कर दिया। डरे सहमे दंपती अपने घर जाकर परिवार को आपबिती सुनाई।
दुसरी घटना ठीक उसके बीस मिनिट बाद कांकरोली थाना के भगवानदास मार्केट में एक युवती के साथ हुई। पिडि़ता कृतिका शर्मा पुत्री अशोक कुमार शर्मा निवासी भोपाल हाल भगवानदास मार्केट कांकरोली एसबीआई बैंक कांकरोली में कैशीयर के पद पर कार्यरत है। वो अपने मित्रों के साथ एरीगेशन पाल पर घुमने के बाद भगवानदास मार्केट स्थित अपने मकान पर आकर अपने घर का ताला खोल रही थी तभी अचानक पीछे से मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश आए तथा गले का झपट्टा मारकर एक तोला सोने की चैन छीन कर भाग गए। पिड़िता के शोर मचाने पर पड़ोसी दौडकर आए तो सामने से गुजर रहे बदमाशों ने उन पर पिस्तोल तानकर फायर कर दिया। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।। (न्यूज सर्विस)