लखनऊ. पुलिस ने एक महिला को कैसरबाग बस स्टेशन से 4 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. जब तलाशी ली गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साथ ही हथियार को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. इससे पहले महिला तस्कर मुस्कान तिवारी दो अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार हो चुकी थी. जो बेल पर बाहर आई थी. जिसके बाद पुलिस गैंग के सरगना की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि पूरा मामला कैसरबाग बस स्टेशन का है.
जहां यूपी रोडवेज की बस से एक महिला मेरठ से लखनऊ पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि शुभम सिंह गैंग की मुस्कान तिवारी अवैध हथियार के साथ मेरठ से लखनऊ पहुंच रही है. जैसे ही मुस्कान बस स्टैंड में उतरी वैसे ही एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान उसके पास से 4 पिस्टल मिले. मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि शुभम सिंह के साथ मिलकर वह अवैध हथियार तस्करी करने का काम करती है. वह 4 पिस्टल लेकर शाहगंज जौनपुर डिलवर करने जा रही थी. इससे पहले भी उसने कई अवैध हथियार डिलवर किया है. जिसके लिए उसे मोटी रकम अदा की गई थी.