भोपाल : मध्य प्रदेश के राजधानी शहर भोपाल के हबीबगंज इलाके में कक्षा 10वीं के छात्र ने 11 वीं की छात्रा से रेप करने का मामला समाने आया. आरोपी की धमकी से डरी-सहमी छात्रा तीन माह तक अपने साथ हुई अनहोनी की घटना अपने परिजन को नहीं बता सकी. हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि छात्रा तीन माह की गर्भवती हैं. इसकी जानकारी डॉक्टर ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया. छात्रा के पिता किराणा की दुकान चलाते हैं.
परिजन ने जब उससे इस बारे में पूछा तो बताया कि उसके स्कूल में पढ़ने वाले जूनियर ने उसके साथ तीन माह पहले गलत काम किया था. आरोपी ने घटना को उस दिन अंजाम दिया जब छात्रा घर में अकेली थी. दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को उसके माता-पिता रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे. तभी रात 12 : 00 बजे वह मोबाइल लेने के बहाने छात्रा के घर पहुंचा था. और मौका अकेला पाकर धात्रा ने उसके साथ गलत काम किया. इसके बाद धमकी देकर चला गया. फिलहाल, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. पीड़िता-आरोपी दोनों नाबालिग हैं. मामले की जांच कर रहीं सब-इंस्पेक्टर सीमा ने बताया कि इलाके में रहने वाली 16 साल की लड़की महर्षि दयानंद स्कूल में 11 वीं की छात्रा है. उसकी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं के छात्र से दोस्ती थी. बाद में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा. छात्रा ने बताया कि जूनियर ने उसे मोबाइल गिफ्ट किया था. दोनों की फोन पर हर रोज बातचीत होती थी. छात्रा को जूनियर का सिर्फ नाम ही पता है. उसके बारे में उसे और कोई जानकारी नहीं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.