हिमाचल : हिमाचल की रहने वाली महिला ने सहेली और उसके पति पर बंधक बनाकर दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करके दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. यह एफआईआर जीरो नंबर पर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दर्ज हुई थी. जिसे अब गुरुग्राम के बजघेड़ा थाने में दर्ज कराया गया है. शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का कहना है कि सोसाइटी में रहने वाले दंपती सुरेंद्र और रेणु रिश्तेदार हैं. 12 दिसंबर 2021 से 17 जनवरी 2022 के दौरान वह इनके साथ फ्लैट में रही. आरोप है कि यहां पर सुरेंद्र ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
वह घर के अंदर बंधक बनाए रहता था. साथ ही चर्च में जाने का दबाव बनाया था. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पुलिस की ओर से इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसे कार्रवाई के लिए गुरुग्राम पुलिस को भेजा गया. जिस पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी के खिलाफ मारपीट, मानसिक शोषण, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. शिकायत देने वाली महिला का अपने पति से पहले से ही विवाद चल रहा है. एसीपी उद्योग विहार राजीव यादव का कहना है कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच और तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.