खंडवा. एक महिला ने जीजा के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. महिला के अपने जीजा से प्रेम संबंध थे. पति जीजा-साली के बीच कांटा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया हैं. पुलिस ने खुलासा करते हुआ बताया कि मृतक संजय बामने की पत्नी शबाना के अपने जीजा हाकिम से संबंध थे. संजय आए दिन शराब पीकर शबाना से मारपीट करता था. इसी को लेकर पत्नी शबाना ने जीजा हाकिम के साथ मिलकर पति संजय बामने की हत्या कर दी. जीजा साली ने हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए खून से सने कपड़े तालाब के आसपास फेंक दिए और लाश को भी बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया. तालाब में लाश तैरने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि मृतक युवक की हत्या हुई है. मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. मृतक चीराखदान की मल्टी में ही रहता था. मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा कर आरोपी तक पहुंच पहुंची.