एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : उपखण्ड अधिकारी ने किया राजीविका सीआरपी टीमों का निरक्षण

आमेट Published by: paliwalwani.com Updated Fri, 02 Jul 2021 02:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. (पवन वैष्णव...) आमेट ब्लॉक में संचालित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की तहत संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) सीआरपी टीम द्वारा गठित किये जा रहे स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत लिकी के बल्लो का खेड़ा व बिकावास ग्राम पंचायत के आसन गांव में आमेट उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण ने सीआरपी टीमों का निरक्षण किया व महिलाओं को महिला सशक्तिकरण व आजीविका मिशन के बारे में बतायात्र विद्यालय भवन में महोदया द्वारा पौधरोपण भी किया और अधिक से अधिक महिलाएं समूह में जोड़े व राजीविका से ब्लॉक् परियोजना प्रबंधक प्रेमनाथ योगी ने राजीविका के बारे में विस्तृत पंचसूत्र, महिलाओ की आजीविका गतिविधि के बारे में विस्तार से बताया, इस मौके पर शिवलाल बैरागी, हरलाल सालवी, राजेश कुमार लोधा, प्रधानाध्यापक किशन सिंह, सीआरपी टीम व गांव की महिलाएं, गांव से गणमान्य लोग भी  उपस्थित रहें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next