एप डाउनलोड करें

पांच लोगों की नृशंस हत्या, घर में मिले पति-पत्नी तथा तीन बच्चों के शव : प्रयागराज में फैली सनसनी

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sat, 16 Apr 2022 02:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रयागराज : प्रयागराज में बड़ी वारदात हो गई है. गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में शुक्रवार की रात में वारदात हुई. एक ही परिवार के पांच लोगों की चापड़ से वार कर हत्या कर दी गई. सुबह जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. प्रयागराज शहर से करीब 35 किमी दूर नवाबगंज में आज एक ही परिवार के पांच लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव में किराए पर रहने वाले राहुल तिवारी (42), उनकी पत्नी प्रीति (38) और (5), (7) व (12) साल की तीन बच्चियों माही, पीहू और पाहु को मौत के घाट उतार दिया गया। शनिवार सुबह एक ही कमरे में पांच शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

खागलपुर गांव में एसएसपी के अलावा कई थानों की फोर्स और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई है. मृतक परिवार भरवारी कौशांबी का रहने वाला है. घर के मुखिया राहुल तिवारी का शव लटका हुआ मिला है. सभी की हत्या सोते वक्त की गई है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंच कर जांच कर रहे हैं. घटना की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है.  स्‍थानीय पुलिस से लेकर एसएसपी तक मौके पर पहुंचे. डाग स्‍क्‍वायड और फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल कर रही है.

एक ही परिवार के इतने लोगों की हत्‍या से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस की सात टीमें राजफाश के लिए लगी हैं. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और विधायक गीता पासी भी पहुंचीं. उन्‍होंने गमगीन परिवार के लोगों को सांत्‍वना दी. साथ ही न्‍याय दिलाने का आश्‍वासन भी दिया. घटनास्‍थल पर पहले प्रयागराज के एसएसपी और बाद में आइजी भी पहुंचे. परिवार के अन्‍य लोगों के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। साथ ही मातहतों को मामले के जल्‍द राजफाश का निर्देश दिया है. 

संपत्ति के विवाद में हत्या का आरोप : राहुल के सालों पर हत्‍या का केस दर्ज

जिस राहुल और उसके परिवार के चार लोगों की हत्‍या हुई है. उसके साले पिंटू, चंद्रशेखर व मैनेजर, आशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है. बड़े भाई मुन्ना ने संपत्ति के विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है.

 राहुल ने पत्‍नी व बच्‍चों को मारकर आत्‍महत्‍या की

आरंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि राहुल ने पत्नी, बच्चों को मारकर आत्महत्या की है. उसका शव फंदे से लटका मिला था. ससुराल पक्ष पर उत्पीडन का आरोप. पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट मिला है. बताते हैं कि सुसाइड नोट में साले व कुछ अन्य लोगों पर उत्पीड़न का आरोप है. हालांकि पुलिस सुसाइड नोट नहीं मान रही है. फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है. हत्याकांड की जांच में एसटीएफ को भी लगाया गया है, पुलिस पहले ही जांच कर रही थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next