पश्चिम बंगाल में एक विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बंगाल की दोनों सीटों पर टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. आसनसोल लोकसभा सीट पर तो शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग जारी है. चारों राज्यों में से बंगाल में टीएमसी, बिहार में आरजेडी और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बंगाल के बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव आगे चल रही हैं. वहीं, बिहार के बोचहां सीट से राजद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से 1 लाख 38 हजार 273 वोटों से आगे चल रहे हैं। अग्निमित्रा पॉल काफी पीछे चल रही हैं। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को अब तक कुल 3,27,631 वोट मिले हैं वहीं भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को अब तक कुल 1,89,358 वोट मिले हैं।
बोचाहां में राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान 21,049 वोटों से आगे
बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान, भाजपा की बेबी कुमारी से 21,049 वोटों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
कोल्हापुर में 21वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 15 हजार 222 वोटों से आगे
कोल्हापुर में 21वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 15 हजार 222 वोटों से आगे हैं. 21वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव को 3452 और भाजपा प्रत्याशी सत्यजीत कदम को 3662 वोट मिले हैं.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा में कांग्रेस ने ली बढ़त
चुनाव आयोग के आधिकारिक शुरुआती रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।