हरियाणा के पलवल में पुराना जीटी रोड स्थित हुडा सेक्टर दो मोड़ के पास एक्सिस बैंक से 6 नकाबपोश डकैत केवल 7 मिनट में 95 लाख रुपये लूट ले गए। इस दौरान बैंक में कोई गनमैन नहीं था। डकैतों ने बैंक गार्ड दुलीचंद सहित सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। दो बैग में रुपये भरकर तीन बाइक से सभी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी दीपक गहलावत ने मौके का मुआयना कर बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि ब्रांच में 12 बजकर 37 मिनट पर नकाबपोश हथियारबंद 3 युवक घुसे। एक युवक ने बैंक गार्ड दुलीचंद को गन पॉइंट पर ले लिया और 2 अन्य युवकों ने हथियार लहराते हुए लूट शुरू कर दी।
इस दौरान बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को गोली मारने की धमकी देकर एक साइड पर खड़ा कर दिया और लूटपाट शुरू की दी। बाइकों से भागते से डकैतों ने हुडा सेक्टर दो मोड़ के समीप दहशत फैलाने की नीयत हवाई फायर भी किया।
लुटेरों के बैंक से निकलने के बाद 12 बजकर 44 मिनट पर 112 नंबर डायल किया गया। बैंक की तरफ से दूसरी कॉल 12 बजकर 51 मिनट पर पुलिस को की गई। पुलिस का दावा है कि 12 बजकर 54 मिनट पर वे बैंक में पहुंचे तब तक डकैत फरार हो चुके थे। बाद में एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। अभी तक बैंक कर्मियों की तरफ से शिकायत नहीं दी गई है। घटना की जांच से लगता है कि लुटेरों ने रेकी कर बैंक सुरक्षा का जायजा लिया होगा। लुटेरों के पकडे जाने के बाद पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा। लुटेरों को अरेस्ट करने के लिए 4 पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की गई है।