एप डाउनलोड करें

चामुंडा मंदिर में बुजुर्ग साध्वी की हत्या से हड़कंप

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 15 Jul 2021 01:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना नरसेना के बुगरासी चौकी इलाके में गांव बुकलाना में एक साध्वी/सेवादार की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. साध्वी की दुपट्टे से गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. ग्रामीणों को इसकी खबर हुई तो इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि साध्‍वी माता रानी के चामुंडा मंदिर में करीब 10 वर्ष से सेवा कर रही थीं. हत्यारे साध्वी का मोबाइल और बैंक पासबुक और अन्य कुछ सामान लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस हत्‍या के इस मामले की जांच लूट के बाद मर्डर से जोड़कर कर रही है. पता चला है कि साध्वी मंदिर के ऊपर बने कमरे में पिछले लगभग 10 वर्षों से रह रही थीं. गुरुवार को हत्यारों ने लूट की घटना के बाद बुजुर्ग साध्वी को मौत के घाट उतार दिया. गला घोंटकर बुजुर्ग साध्वी की हत्या की गई है. सूचना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच में जुट गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next