एप डाउनलोड करें

ऐतिहासिक फैसले पर लगी मोहर : विप्र फाउंडेशन में हो सकेगा बेटी और बेटे का विवाह : लड़कियों की कमी समाज में गंभीर समस्या : श्री जसराज मेहता

चित्तौड़गढ़ Published by: चंद्रशेखर मेहता-पूजा प्रकाश जोशी Updated Fri, 25 Feb 2022 10:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अखिल भारतीय नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न : समाज में फैल रही कुरीतियों पर अंकुश लगाना जरूरी

आवरी माता : (चंद्रशेखर मेहता-पूजा प्रकाश जोशी...) अखिल भारती नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की समाज की आवरी माता में संपन्न हुई बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. अब विप्र फाउंडेशन मैं बेटी और बेटे का विवाह किए जा सकते हैं, जल्द ही इस पर लगेगी मोहर समाज के उत्थान एवं कुरीतियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएंगे. 

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नागदा मेनारिया समाज के मुख्यालय आवरी माता में समाज की आवश्यक बैठक संपन्न हुई. जिस के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता थे, उनकी उपस्थिति में संपन्न हुई, राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ समाज जनों की बैठक में समाज उत्थान को लेकर खूब मंथन हुआ. उसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विप्र फाउंडेशन में शादी ब्याह किए जाने की छूट दी जाए, जिस से आ रही समस्या का हल निकल सके. बैठक में इस पर मोहर लगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने कहा कि आज समय की मांग है, हमें यह फैसला लेना होगा,
  • विप्र समाज में शादी ब्याह की छूट मिलने से जो परेशानियां आ रही है, वह दूर होगी और रिश्ते भी आसानी से मिल जाएंगे. सभी ने एकमत से इस सुझाव पर अपनी मुहर लगा दी है. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने कहा कि आज जो हालात बन रहे हैं, वह चिंताजनक हैं. हमें जागृत होना होगा और समाज में जो विकृतियां और और कुरीतियां आ रही है उन पर अंकुश लगाना होगा.
  • अन्यथा समाज को विखंडित से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने कहा कि हर गांव स्तर पर और समाज के चोकरे पर समस्या का समाधान हो और अगर वहां नहीं होता है, तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पास मामला आएगा, तो समाधान होगा. उन्होंने कहा कि आज शादीशुदा जोड़े तलाक ले रहे हैं. कई घर बर्बाद हो रहे. आज लड़कियों की कमी समाज में गंभीर समस्या बन गई है, जिसका हाल हमें खोजना होगा. समाज में अंकुश नहीं होने से युवा भटक रहे हैं. उन्हें हमें भटकने से रोकना होगा. सभी को साथ मिलकर समाज हित में कदम उठाने होंगे.  बैठक में दितीय चरण के निर्माण कार्य की समीक्षा हुई साथ ही सभी ने अपने-अपने विचार रखे. सर्वश्री चित्तौड़गढ़ जोन के पृथ्वीराज मेनारिया, नाथूलाल मेनारिया, अंबालाल नागदा, देवीलाल मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया सहित कई पंचों ने अपने विचार रखे.
  • आगामी दिनों में इस पर विस्तार से निर्णय लिया जाएगा. इस अवसर पर सर्वश्री निर्माण समिति अध्यक्ष अंबालाल मेनारिया, बंसी लाल मेनारिया, नारायण मेनारिया, मुकेश मेनारिया, रामबाबू नागदा, प्रकाश नागदा, दशरथ मेनारिया, मांगीलाल मेनारिया, चंद्र प्रकाश मेनारिया, सोहन मेनारिया सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे. समाजसेवी श्री चंद्रशेखर मेहता-संपादक मेनारिया संदेश एवं समाजसेविका श्रीमती पूजा प्रकाश जोशी ने उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next