एप डाउनलोड करें

इंजीनियर पति निकला हत्यारा, यूट्यूब से सीखी प्लानिंग, मर्डर को बनाया एक्सीडेंट

छत्तीसगढ़ Published by: PALIWALWANI Updated Fri, 30 May 2025 10:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Balod Teacher Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक सहायक इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी की हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की। लेकिन, बालोद पुलिस ने दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस अंधे हत्याकांड की साजिश का खुलासा किया।

22 मार्च को स्कूटी एक्सीडेंट की आई थी सूचना

यह घटना 22 मार्च की है, जब दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा गांव के पास स्कूटी सवार बरखा वाशनिक की मौत की सूचना पुलिस को मिली। शुरू में ऐसा लगा कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है। लेकिन मृतका के मायके पक्ष (maternal family) ने पति शीशपाल वाशनिक पर हत्या का शक जताते हुए मामले की दोबारा जांच की मांग की।

60 हजार की दी थी सुपारी

जांच के दौरान पता चला कि शीशपाल ने अपने साथी कयामुद्दीन (Kayamuddin) को 60 हजार रुपये देकर हत्या की सुपारी दी थी। हत्या के दिन शीशपाल ने पहले बोलेरो (Bolero SUV) से स्कूटी सवार पत्नी को टक्कर मारी, फिर जब वह सड़क पर गिरी तो लोहे की रॉड (Iron Rod) से बर्बर हमला कर हत्या कर दी।

यूट्यूब से सीखी थी साजिश और पुलिस को चकमा देने की ट्रिक

जांच में यह भी सामने आया कि शीशपाल ने पूरी साजिश को अंजाम देने के लिए यूट्यूब (YouTube) से वीडियोज देखकर हत्या के तरीके और पुलिस जांच से बचने की तकनीक सीखी थी।

उसने अपने मोबाइल को जानबूझकर भिलाई (Bhilai) ऑफिस के एक कर्मचारी के पास छोड़ दिया था, जिससे उसकी लोकेशन अलग दिखे। साथ ही, बोलेरो की नंबर प्लेट (Number Plate) निकाल दी थी, ताकि कोई पहचान न सके।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

लगातार तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली। अब आरोपी पति शीशपाल और उसका साथी कयामुद्दीन पुलिस हिरासत (Police Custody) में हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह केस तकनीकी और जमीनी जांच का बेहतरीन उदाहरण है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next