एप डाउनलोड करें

भोजपुरी फिल्म 'प्रेम कथा' में दिखेगा सुधांशु पांडेय और प्रियंका महराज का रोमांस

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Tue, 31 May 2022 02:34 AM
विज्ञापन
भोजपुरी फिल्म 'प्रेम कथा' में दिखेगा सुधांशु पांडेय और प्रियंका महराज का रोमांस
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोजपुरी फिल्मो के प्रसिद्ध लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले अभिनेता सुधांशु पांडेय ने भोजपुरी कलाकारों के विवाद को अनावश्यक बताया. उन्होंने कहा कि इससे भोजपुरी इंडस्ट्री की छवि ख़राब होती है. खास कर सबसे ज्यादा दिक्कत इंडस्ट्री में आने वाले नये लोगों को होती है. इसलिए विवादों से दूर होकर एकजुट हो कर काम करने से ही इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी. खास कर पवन सिंह खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह को एकजुट हो कर काम करना चाहिए जिस भोजपुरी इंडस्ट्री और आगे बढे। 

पटना बिहार के निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुधांशु पांडेय ने उक्त बातें आज अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'प्रेम कथा' के बारे में बातचीत के क्रम में कही. सुधांशु अपनी इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में पटना निवासी टैलेंट विथ ब्यूटी प्रियंका महाराज हैं, जिनके साथ वे इस फिल्म के जरिये जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आयेंगे. इसको लेकर सुधांशु ने कहा कि प्रियंका शानदार अभिनेत्री हैं. उनके साथ काम करने में मजा आने वाला है. उम्मीद है दर्शकों को हमारी केमेस्ट्री पसंद आएगी.  प्रियंका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया शूटिंग के टाइम। 

वहीं, सुधाशु और प्रियंका के लव एंगल में मिस इंडिया पॉपुलर 2018, मिस बनारस, मिस यूपी रचना सिंह यादव भी नजर आएगी, जबकि इस फिल्म के स्पेशल एपियरेंस में भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी होंगे.   

आपको बता दें कि सुधांशु पांडेय ने इंजीनियरिंग करने के बाद के सिनेमा का रुख कर लिया. पटना के रहने वाले सुधांशु के पिताजी पुलिस में है और इसी लिए वर्दी की तरफ उनका झुकाव ज्यादा रहा है . जिसके लिए वे अभी भी प्रयासरत हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने फिल्म की तरफ  रुख कर लिया और फिल्म ''आशीर्वाद छठी मैया 2'' से स्क्रीन पर डेब्यू किया. वे अब तक 7 भोजपुरी फिल्मों में अभनय कर चुके हैं. जिनमें कई रिलीज को तैयार हैं और अब नई फिल्म प्रेम कथा से वे प्रियंका महराज के साथ काम करने को लेकर तैयारी में जुट गये हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next