एप डाउनलोड करें

Sweeta Bachchan : बॉलीवुड से दूर रहकर अलग पहचान बनाई, करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी, जीती है बेहद लग्ज़री लाइफ़

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Dec 2021 01:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्वेता ने बॉलीवुड से दूर रहकर अपनी एक अलग दुनिया बनाई और वे काफी सफ़ल रही हैं. वे बॉलीवुड से दूर रहकर भी करोड़ों रूपये कमा लेती हैं और अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ जाती हैं. तो आइए आपको बताते है श्वेता बच्चन नंदा के बारे में कुछ खास बातें.

सबसे पहले आपको बता दें कि, श्वेता अपने पिता के बेहद करीब हैं और वे पिता से बेहद प्यार करती है एवं उनका खूब सम्मान भी करती हैं. वहीं अमिताभ भी अपनी बेटी के बेहद क्लोज है. श्वेता अपने भाई अभिषेक से करीब दो साल बड़ी हैं. श्वेता का जन्म 17 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था.

यह भी पढ़े : Mutual Funds : आप सिर्फ 14,500 रुपए निवेश करके कमा सकते है 23 करोड़ रुपए का मुनाफा, जानिए कैसे?

यह भी पढ़े : Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे

करीब 23 साल की उम्र में श्वेता की शादी हो गई थी. उनके पति का नाम निखिल नंदा हैं. बता दें कि निखिल एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बिजनेसमैन हैं और वे एक्ट्रेस करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे हैं. निखिल और श्वेता ने साल 1997 में शादी की थी. दोनों एक बेटी नव्या नवेली नंदा और एक बेटे अगस्त्य नंदा के माता-पिता हैं.

चाहे श्वेता फिल्मों में न आई हों हालांकि वे साल 2006 में L’Officiel India मैगजीन के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. अभिषेक के साथ उन्हें साल 2009 में मैगजीन पर देखा गया था. इसके बाद श्वेता ने कॉलमिस्ट और लेखिका के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होंने वोग इंडिया के लिए कॉलम लिखे थे.

यह भी पढ़े : मालामाल बना सकता है ये 2 रुपये का खास सिक्का, अगर आपके पास भी है ऐसा सिक्का तो जानिए कैसे कमा सकते है पैसे

यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?

इस वजह से नहीं आई बॉलीवुड में…

अपने एक साक्षात्कार में श्वेता ने बताया था कि, मैं स्कूल के दिनों में नाटकों में हिस्सा लेती थीं और अक्सर मां जया के साथ भी फिल्म के सेट पर जाती थी. एक बार एक नाटक के दौरान क्लाइमेक्स में मैं अपना शॉट भूल गईं. श्वेता कहती है कि इसके बाद मेरे मन में यह डर बैठ गया और मैं एक्टिंग से दूर हो गई.

श्वेता विज्ञापन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर साल 2018 में अपना फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था. वहीं अपना पहला उपन्यास पैराडाइज टावर्स भी वे लॉन्च कर चुकी हैं. अपने इन कामों से ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की बेटी करोड़ों रूपये की कमाई कर लेती हैं.

यह भी पढ़े : 30 की उम्र में कैसे बनें करोड़पति : हर दिन सिर्फ इतने रुपये बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, जानिए 

यह भी पढ़े : Stock Market : 6 रुपये वाला स्टॉक हुआ ₹254 का, निवेशकों के एक साल में 1 लाख के बन गए ₹42 लाख

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next