एप डाउनलोड करें

सांसद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को महिला CISF जवान ने एयरपोर्ट पर जोरदार मारा तमाचा

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Thu, 06 Jun 2024 07:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चंडीगढ़. मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान के द्वारा थप्पड़ मारने जाने की खबर है. उन्हें सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान जोरदार तमाचा मारा गया, जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए आ रही थीं.  

तभी महिला सीआईएसएफ जवान के द्वारा उन्हें ज़ोरदार तमाचा मारा गया. हालांकि महिला CISF जवान को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बीच इस ये सब की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें जोरदार तमाचा मारा. इस मामले में कंगना रनौत ने शिकायत दर्ज करवाई और फिर वह अपनी रुटीन के मुताबिक दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. 

बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने पर कंगना ने इस बारे में कोई टिप्पणी कर सकती हैं और उनकी पहली प्रतिक्रिया आ सकती है. यह घटना दोपहर 3.30 बजे की घटना बताई जा रही है. अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना के बयान से CISF महिला सुरक्षा कर्मी काफी परेशान थी. फिलहाल एअरपोर्ट पर मौजूद सिक्युरिटी कमांडेंट के द्वारा कुलविंदर को अपने कमरे में बैठाकर रखा गया है और उनसे पूछ्ताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने करना रनौत को थप्पड़ किसके कहने पर मारा.

कंगना रनौत हमेशा अपने बयान को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और इस बार वह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य सिंह को हराकर सांसद बनी. कंगना रनौत ने 2020 में शुरू हुए किसान आंदोलन के दौरान कई बार ट्वीट भी किये और सूत्र बता रहे हैं की इन्ही ट्वीट से महिला CISF जवान इसी बात से आहत थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next