एप डाउनलोड करें

बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले ने खुद को बताया आखिरी मुगल, बोलीं- ‘इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मैं ही जानती हूं’

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Wed, 09 Aug 2023 08:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले ने इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। गायिका 10 साल की उम्र से गा रही हैं। अब आशा भोसले एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। सिंगर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि 8 सिंतबर को उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर दुबई में होने जा रहे एक म्यूजिक कंसर्ट में वह परफॉर्म करने जा रही हैं। इसी दौरान आशा भोसले ने खुद को संगीत की दुनिया का आखिरी मुगल बताया है। इसी के साथ वह बॉलीवुड के तमाम कच्चे चिट्ठे भी खोलती हुई नजर आई हैं।

आशा भोसले ने खुद को बताया आखिरी मुगल

आशा भोसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मैं ही जानती हूं। इतनी सारी कहानियां हैं कि अगर मैं इसके बारे में बात करने के लिए बैठूं तो मुझे कम से कम 3-4 दिन लग जाएंगे। इनती कहानिया हैं। वो सब मेरे मन में आती हैं।”

आशा भोसले ने आगे कहा कि “मैं कुछ भी नहीं भूली हूं। मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुग़ल हूं”। आशा भोसले का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिंगर की इस बात के तरह-तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं।

घर चलाने के लिए बच्चों को छोड़कर जाती थीं सिंगर

आशा भोसले ने गणपतराव भोसले से पहली शादी की थी। इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए। साल 1993 में सलिल चौधरी को दिए इंटरव्यू में आशा भोसले ने बताया था कि वह काम के लिए ट्रेन से मुंबई आती थीं। 1994 में जब उनके बेटे हेमंत का जन्म हुआ तब वह अपने एक महीने के बच्चे को छोड़कर काम पर जाया करती थीं। वह दिनभर काम करने के बाद कुंए से पानी भरती थीं। खाना बनाती थीं, बच्चों का ख्याल रखती थीं और घंटों खड़े रहकर वह गाने रिकॉर्ड करती थीं। आशा भोसले ने बताया था कि उनका जीवन आसान नहीं रहा है। 1960 में वह अपने पति से अलग हो गई थीं। इसके 6 साल बाद गणपतराव का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही की है। आशा भोसले के बड़े बेटे हेमंत का निधन 2015 में कैंसर से लड़ाई के बाद हो गया था। साल 2012 में उनकी बेटी वर्षा ने आत्महत्या कर ली थी। उनका सबसे छोटा बेटा आनंद फिल्म प्रोड्यूसर रह चुका है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next