एप डाउनलोड करें

Harry Potter फेम Daniel Radcliffe बने पिता, Erin Darke ने दिया पहले बच्चे को जन्म - सोशल मीडिया पर बधाइयों की आयी बौछार

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Thu, 27 Apr 2023 01:05 AM
विज्ञापन
Harry Potter फेम Daniel Radcliffe बने पिता, Erin Darke ने दिया पहले बच्चे को जन्म - सोशल मीडिया पर बधाइयों की आयी बौछार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हॉलीवुड. हॉलीवुड की सबसे फेमस सीरीज में से एक हैरी पॉटर के लीड एक्टर डेनियल रैडक्लिफ के घर खुशखबरी आई है. बता दें कि डेनियल पिता बन गए हैं. एक्टर ने गर्लफ्रेंड एरिन डार्के के साथ मिलकर अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि, कपल ने अभी अपने न्यू बोर्न का जेंडर रीवील नहीं किया है.

बीते कुछ दिनों पहले ही एरिन और डेनियल की कुछ फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में न्यूयॉर्क की सड़कों पर वॉक करते हुए एरिन को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था. तभी से फैंस इस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया है. डेनियल रैडक्लिफ के घर एक नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज उठी हैं.

गौरतलब है कि डेनियल रैडक्लिफ और एरिन डार्के करीब 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2013 में दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं. उस समय स्टार कपल 'किल योर डार्लिंग्स' में साथ नजर आए थे. इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. अब कपल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है.

वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. फैंस अपने चहेते स्टार को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next