एप डाउनलोड करें

संगीत की दुनिया में बढ़ते कदम...मुदित चोटिया

बॉलीवुड Published by: paliwalwani Updated Mon, 03 Feb 2025 01:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चूरू.

मुदित चोटिया राजस्थान के चूरू जिले के एक छोटे से कस्बे तालछापर में रहने वाले संगीत की दुनिया में कदम रखते ही धीरे...धीरे मधुर स्वरों की धुन लोगों के दिलों को छूने लगी. आपको संगीत की दुनिया में आना एक सपने से कम नहीं हैं. वर्ष 2017 से मुझे संगीत सीखने की बहुत इच्छा थी.

मुझे संगीत सिखाने वाले एक गुरु की तलाश थी जो मुझे संगीत सीखा सके, पर कोई मिला नही, तो मैंने खुद से संगीत सीखने की सोची ओर 1 जनवरी 2018 को मेरा पहला गिटार मैंने खरीदा...उसके बाद से एक भी दिन ऐसा नही गया जिस दिन मैंने संगीत और अपने वाद्ययंत्र का अभ्यास नही किया हो ओर यूट्यूब से हर दिन खुब कड़ी मेहनत करके सभी वाद्ययंत्र सीखे ओर म्यूजिक ओर खुद के गाने बनाने लगा.

अभी 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद मैंने गिटार, पियानो, हारमोनियम, मेलोडिका ओर कई वाद्ययंत्र बजा में महारथ हासिल कर ली. तथा अपने खुद के गाने बनाता हूँ, जिसमे प्रोडक्शन, कम्पोजीशन, लिरिक्स राइटिंग, सिंगिंग, मिक्सिंग, मास्टरिंग तथा वीडियो एडिटिंग में खुद ही करता हूँ. मेरे गाने यूट्यूब पे "Mudit Chotia" चैनल पे वीडियो सहित है, इसके अलावा स्पॉटीफाई, अमेज़न प्राइम म्यूजिक जैसी काफी साइट्स पर हैं.

अभी तक आप ज्यादा लोगों से नही जुड़ पाया हूँ पर आशा है कि में जल्द ही आप सबका प्यार और आशीर्वाद ज्यादा से ज्यादा ले सकूँगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next