विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है, उसे देखकर तो हर कोई हैरान है. बड़े बड़े स्टार्स इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अक्षय कुमार, आमिर खान, कंगना रनौत और वरुण धवन जैसे स्टार्स ने फिल्म की काफी तारीफ की है. फिल्म का कलेक्शन 238 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है. जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 260 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब फिल्म की तारीफ करने वालों में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि कम बजट में ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली इस दौर की पहली फिल्म है जबकि इससे पहले जय संतोषी मां ने ऐसा कारनामा कर दिखाया था. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को एक आंदोलन कर दिया है.
करण जौहर ने यूट्यूब चैनल गलाटा प्लस से बात करते हुए कहा, ''द कश्मीर फाइल्स का बजट उतना नहीं है जो दूसरी बहुत सी फिल्मों की हैं. लेकिन ये शायद भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कॉस्ट-टू-प्रॉफिट हिट होने वाली है. मैंने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर पढ़ा, उन्होंने कहा कि 1975 में आई ‘जय संतोषी मां’ के बाद ऐसा आंदोलन नहीं हुआ है.