एप डाउनलोड करें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा क्षेत्र स्तर पर स्थानीय नेताओं से की चर्चा : पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने चौंकाया

भोपाल Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 06 Feb 2024 08:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • लोकसभा चुनाव की रणनीति और भारत जोड़ो न्याय यात्रा 

  • को लेकर पीसीसी में हुई लोकसभा स्तरीय समन्वय समितियों की बैठकें

भोपाल :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, मप्र प्रभारी श्री भंवर जितेन्द्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, विदिशा, देवास और राजगढ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों और रणनीति पर लोकसभा स्तरीय समन्वय समितियों सहित वरिष्ठ स्थानीय नेताओं के साथ बैठक और चर्चा कर उनसे अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की।

श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार केवल भ्रम फैलाने और गुमराह करने की राजनीति कर रही है। प्रदेश ही नहीं देश की जनता का महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से बुरा हाल है, महिलाओं और किसानों के साथ हो रहे अन्याय से इन वर्गों में आक्रोश व्याप्त है। हमें एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव लड़ना है। स्थानीय स्तर पर भाजपा के जनविरोधी मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठायें। 

श्री पटवारी ने कहा कि हम सभी को मैं नहीं हम की भावना के साथ एकजुटता से काम करना है और निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव में हमें अच्छे परिणाम मिले इस लक्ष्य के साथ हमें काम करना है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए यात्रा का प्रचार-प्रसार करें और यात्रा में अधिक से अधिक कांग्रेसजन शामिल हों। हम विपक्ष की भूमिका में है और हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाना है और लक्ष पूरा कराने के लिए भरसक प्रयास करना है। 

वहीं आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक उपस्थित थे।  

बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, उक्त लोकसभा क्षेत्रों से आये स्थानीय नेताओं के आलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, रामेश्वर नीखरा, प्रियव्रत सिंह, जयवर्धन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और लोकसभा स्तरीय समन्वयक समितियों के सदस्य उपस्थित थे।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next