एप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ बारिश का दौर : बड़वानी में 12 घंटे लगातार वर्षा

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Tue, 28 Oct 2025 10:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने से फसल को नुकसान
  • मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना
  • 29-30 अक्टूबर को उत्तरी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • अरब सागर में बने दो सक्रिय सिस्टम से प्रदेश में मौसम बदला रहेगा

भोपाल.  मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बड़वानी में अरब सागर में उच्च दाब क्षेत्र और चक्रवात की स्थिति बनने के कारण निमाड़ क्षेत्र में बेमौसम बारिश हुई. मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम का बदलता मिजाज दिखाई दे रहा है.

अरब सागर में बने दो सक्रिय सिस्टम और एक ट्रफ के प्रभाव से प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम की गतिविधियाँ बनी रहेंगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 29 और 30 अक्टूबर 2025 को उत्तरी-पूर्वी जिलों में भारी बारिश का खतरा है.

सोमवार शाम 5 बजे से शुरू होकर मंगलवार सुबह 5 बजे तक, लगभग 12 घंटे तक रुक-रुक कर हल्की और तेज वर्षा का दौर चला। बड़वानी जिले में हो रही लगातार बारिश अब किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है.

रविवार, सोमवार और मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. श्योपुर में 9 घंटे में 2 इंच तक पानी बरस गया, जबकि बालाघाट के मलाजखंड में करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई. राजधानी भोपाल में दिनभर रिमझिम बरसात से मौसम सुहावना बना रहा. बारिश का असर इंदौर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा और बालाघाट समेत करीब 20 जिलों में देखने को मिला.

मौसम विभाग ने 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, गरज-चमक और आंधी की चेतावनी जारी की है. इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों में रहेगा. श्योपुर जिले के सलवानिया बुखारी गांव में लगातार हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे काटकर रखी गई धान की फसल बह गई. वहीं, उज्जैन में रविवार सुबह 4 बजे से 7ः30 बजे तक रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही. खरगोन में 1.5 इंच, बैतूल में 1 इंच, जबकि उज्जैन और सागर में पौन इंच बारिश दर्ज की गई. भोपाल में रातभर रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं.

अगले 24 घंटे में दक्षिण-पश्चिम जिलों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में तीव्र वर्षा (2.5 से 4.5 इंच तक) होने की संभावना है. वहीं, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के आसार हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next